दिल्ली. भारतीय वैज्ञानिकों के काम का लोहा पूरी दुनिया मानती है. दुनिया की सबसे मशहूर स्पेस एजेंसी नासा ने इसरो के मिशन चंद्रयान की जमकर सराहना की है.
चंद्रयान 2 के लिए अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो के प्रयासों की जमकर तारीफ की है. नासा ने इस बारे में बकायदा ट्वीट कर इसरो की हौसला आफजाई की.
अपने ट्वीट में नासा ने लिखा है कि इसरो का यह प्रयास सराहनीय है. इसरो की इस यात्रा ने हमें भी प्रेरित किया है. नासा ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि इसरो का चांद पर लैंडर उतारने का प्रयास शानदार रहा.
गौरतलब है कि दुनियाभर से लोग इसरो के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं. भारतीय वैज्ञानिकों के काम को देश भर के साथ पूरी दुनिया में सराहा जा रहा है.