नई दिल्ली। भेष बदलकर अमेरिका जाने की कवायद कर रहे एक युवक को दिल्ली एयरपोर्ट में गिरफ्तार किया गया है. 81 साल के बुजुर्ग का हुलिया बनाया हुआ युवक एयरपोर्ट की सुरक्षा और जांच एजेंसी सीआईएसएफ के जवानों की पैनी नजर से बच नहीं पाया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार किये गए युवक का नाम जयेश पटेल है. बताया जा रहा है कि वह गुजरात का रहने वाला है और उसने 81 वर्षीय अमरीक सिंह नाम से अपना हुलिया बनाकर एयरपोर्ट में दाखिल हो गया.
सीआईएसएफ के प्रवक्ता एआईजी हेमेंद्र सिंह के अनुसार, “इंदिरा गांधी हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन पर रविवार रात वेशभूषा बदले हुए एक बहरूपिया व्हील चेयर पर पहुंचा था. एयरपोर्ट पर उसने जांच एजेंसियों को धोखा देकर इमीग्रेशन भी क्लियर करा लिया था. सीआईएसएफ को उसके बात करने के तौर-तरीके पर शक हो गया. वह व्यक्ति बुजुर्ग की आवाज में जैसे बोल रहा था, उस हिसाब से उसकी त्वचा पर झुर्रियों का नाम-ओ-निशान नहीं था. युवक की त्वचा और उसकी बदली हुई बोली से उस पर शक हुआ और उसकी जांच करने पर इसका पता चला.”
फिलहाल सीआईएसएफ ने आरोपी को दिल्ली पुलिस पुलिस के हवाले कर दिया है. दिल्ली पुलिस की पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि आरोपी ने अमेरिका जाने के लिए भेष क्यों बदला.