दिल्ली. पाकिस्तान की असलियत की पोल उसके खुद के नेता ने खोल दी है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के ही विधायक ने भारत से जान बचाने की गुहार लगाई है.
एक तरफ जहां पाकिस्तान के पीएम इमरान खान भारत में अल्पसंख्यकों के हालत पर राजनीति कर रहे हैं. वहीं उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता बलदेव कुमार ने भारत में राजनीतिक शरण की मांग की है.
बलदेव कुमार इमरान खान की पार्टी से विधायक रहे हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में उनकी जान को खतरा है इसलिए भारत में उन्हें राजनीतिक शरण दी जाए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं. उन्हें जबरन इस्लाम धर्म कबूल करवाया जा रहा है. पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति बहुत खराब है.