जरही-उदित ठाकुर ब्युरो रिपोर्टर सुरजपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रतापपुर में एक दिवसीय बैठक रखा गया । जिसमें प्रतापपुर नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। बैठक में प्रमुख रूप से सूरजपुर जिला के जिला संयोजक रुपेंद्र कुशवाहा जी का प्रवास हुआ एवं कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बैठक में गोविंदपुर इकाई के नगर मंत्री अंकुर पटेल , एवं उनके सहयोगी श्याम देवांगन , रौसन गुप्ता उपस्थित थे।
जिला संयोजक रुपेंद्र कुशवाहा के द्वारा नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
जिसमे नगर मंत्री – दिलीप सोनपाकर
सह मंत्री- (1)त्रिपुरारी गिरी (2)प्रदीप यादव (3)आशीष नाविक ,SFD प्रमुख – सुमित सोनी, SFS प्रमुख – जितेंद्र कुमार यादव , तकनीकी प्रमुख – योगेश साय, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख – नितिन नैडू , महाविद्यालय प्रमुख – राहुल राणा , नगर कार्यकारिणी सदस्य – गजेंद्र बंछोर , अशोक सिंह, श्याम लाल देवांगन, रौसन, महावीर, संजय कुमार ।
छत्तीसगढ़ समाचार सच्ची खबर पुख्ता खबर