*अम्बिकापुर/-* आज दिनांक 28/11/2020 को सरगुजा एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष हिमांशु जयस्वाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनोद एक्का से मुलाकात कर छात्रों की समस्याओं से अवगत करा निराकरण हेतु सुझाव दिए ज्ञापन में ये कहा की
जिन छात्रों को प्रमोशन हुआ उसमे ग्रेस से पास हुए छात्रों को फ़ेल कर दिया जा रहा है जब छात्र ग्रेस के साथ पास है तो उनको भी सेकंड ईयर में मूल्यांकन कर पास किया जावे क्योंकि विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को ग्रेस के साथ पास कर दृतिय वर्ष में प्रवेश दिया गया था तो अंतिम वर्ष में प्रवेश क्यों नही जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने कहा कि छात्र हित मे देखते हुए इन बातों पर उचित पहल करे तथा इंजिनयरिंग के छात्र जिन्हें डिग्री की आवश्यकता है या जिनका रिजल्ट रुका हुआ है जब इंजीनियरिंग कॉलेज संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय से सम्बद्ध था या उस समय की भी त्रुटि है उसकी सुधार के लिए csvtu में छात्रों को भेजा जा रहा है जिससे छात्र को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एनएसयूआई ये सुझाव देती है कि डिग्री या अन्य त्रुटियों की सुधार यही से करवाया जावे क्योंकि उस समय संत गहिरा गुरु से ये त्रुटि हुई है तो सुधार भी यही से करवाया जाए एवं रुके हुए सारे परिणाम को जल्द से जल्द निकला जावे ताकि छात्र अगली कक्षा में प्रवेश ले सके।ज्ञापन सौंपने वालो में सुरेंद्र , निखिल, सौरभ,वैभव,आकाश, अभिषेक आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे
